उपराज्यपाल महोदय ने सभी दिल्ली वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की।
किसी भी प्रकार की हिंसा में शामिल न हों और ना ही किसी के बहकावे में आएः उपराज्यपाल
एक सभ्य समाज में हिंसा न केवल गैरकानूनी है बल्कि आमानवीय भी है: उपराज्यपाल
दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल ने सभी दिल्ली वासियों से अपील की है कि वे शांति बनाएं रखें। उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार की हिंसा में शामिल न हों और किसी के बहकावे में भी ना आएं। अगर कोई हिंसा फैला रहा है तो ऐसे हिंसक तत्वों की जानकारी तुरंत दिल्ली पुलिस को दें। Fake News से सावधान रहें।
उपराज्यपाल महोदय ने कहा कि सभ्य समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। यह न केवल गैरकानूनी है बल्कि आमानवीय भी है। अगर नागरिकों को कोई भी समस्या है तो वह अपनी बात शांतिपूर्ण एवं लोकत्रांतिक माध्यम से कहें।
उपराज्यपाल महोदय ने यह भी कहा कि हमारा यह फर्ज है कि हम आपसी भाईचारा, सौहार्द और शांति बनायें रखें।