ADDRESS OF LT. GOVERNOR, DELHI TO THE FIRST SESSION OF THE SEVENTH LEGISLATIVE ASSEMBLY

Home/ In Media/ Speeches/ ADDRESS OF LT. GOVERNOR, DELHI TO THE FIRST SESSION OF THE SEVENTH LEGISLATIVE ASSEMBLY

दिल्ली की सातवीं विधानसभा के प्रथम सत्र में दिल्ली के उप-राज्यपाल का अभिभाषण

 माननीय अध्यक्ष महोदय एवं सदस्यगण,

  1. मैं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा के प्रथम सत्र में आपका स्वागत करता हूं।
  2. सातवीं विधानसभा के इस उद्घाटन सत्र में चुनावों के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए मेरी सरकार जनसाधारण और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ-साथ प्रशासनिक मशीनरी के प्रयासों की भी सराहना करती है।
  3. विशाल जनादेश द्वारा दिल्ली की जनता ने मेरी सरकार और उसकी नीतियों पर लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए विश्वास व्यक्त किया है। मेरी सरकार लोगों की सेवा करने और न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व, जो कि भारत के संविधान की प्रस्तावना में निहित है, पर आधारित प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति समर्पित है।
  4. पिछले कार्यकाल में मेरी सरकार ने नागरिकों की बुनियादी जरूरतों अर्थात बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया और 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर महीने 20 किलो लीटर मुफ़्त पानी, महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शैक्षणिक इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार; और स्वास्थ्य सेवाओं को मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से लोगों के करीब ले जाना, दिल्ली के श्रमिकों को देश में सर्वाधिक न्यूनतम मजदूरी देने जैसी जन-समर्थक योजनाएँ शुरू कीं। इनके अलावा सरकारी सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी एवं तीर्थ यात्रा योजना को व्यापक रूप से सराहा गया है।
  5. वर्तमान कार्यकाल में मेरी सरकार उक्त कल्याणकारी गतिविधियों को और आगे बढ़ाने और दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
  6. जन-कल्याण के लिए मेरी सरकार की प्रतिबद्धता दस गारंटियों द्वारा सुनिश्चित की गयी है, जिसके बारे में मैं इस सदन को संक्षेप में सूचित कर रहा हूँ ।
  7. जगमगाती दिल्ली

    राष्ट्रीय राजधानी को विश्वस्तरीय शहरों के बराबर होना चाहिए। इसलिए शहर में बिजली की आपूर्ति निर्बाध और 24X7 उपलब्ध होनी चाहिए। मेरी सरकार दिल्ली के नागरिकों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है।  बिजली के वितरण के लिए पूरे शहर में केबल नेटवर्क बिछाए गए हैं। कई स्थानों पर लटके हुए तारों का जाल न केवल जनता की सुरक्षा के लिए खतरा है बल्कि शहर की सुंदरता को भी विकृत करता है। मेरी सरकार का इरादा बिजली के तारों को भूमिगत करने का है।

  8.  हर घर नल का जल

    मेरी सरकार शहर की पानी की आवश्यकता को पूरा करने में सक्षम रही है और हर घर को 20,000 लीटर मुफ्त पानी देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है । मेरी सरकार की मंशा है कि शहर के हर घर के लिए 24 घंटे नल द्वारा स्वच्छ पानी सुनिश्चित किया जाए।

  9. देश की सबसे अच्छी शिक्षा सुविधा

    पिछले कार्यकाल में मेरी सरकार का ध्यान सरकारी स्कूलों में शिक्षा की बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता की ओर रहा है। मेरी सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए इरादा किया है कि रोजगार से जुड़ी विश्व स्तर की शैक्षिक सुविधा प्रत्येक छात्र को उसके स्नातक होने तक उपलब्ध हो।

  10. सस्ता, सुलभ और बेहतरीन इलाज

    स्वस्थ नागरिक समाज में विकासात्मक गतिविधियों के लिए इंजन का कार्य करते हैं। मोहल्ला क्लीनिकों का उद्देश्य आम नागरिकों के पास स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है। मोहल्ला क्लीनिकों का और विस्तार किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के अलावा मेरी सरकार अत्याधुनिक अस्पतालों की स्थापना करके स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करेगी और जनता को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करेगी।

  11. सबसे बड़ी और सस्ती यातायात व्यवस्था

    दिल्ली में सड़क परिवहन और मेट्रो सेवाओं का व्यापक नेटवर्क है। मेरी सरकार ने पर्यावरण अनुकूल बसों  के माध्यम से सड़क परिवहन सेवाओं को अपग्रेड करने का निश्चय किया है। इसके अलावा मेट्रो नेटवर्क को दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्कों में से एक बनाने के लिए इसका विस्तार किया जायेगा जिससे यह और अधिक क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान कर सकेगी । मेट्रो स्टेशनों से गंतव्य स्थान तक अंतिम मील कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिए भी मेरी सरकार कदम उठाएगी। महिला सशक्तिकरण के लिए मेरी सरकार ने डीटीसी और क्लस्टर बस सेवाएं मुफ्त कर दी हैं। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न संस्थानों के छात्रों के आवागमन की सुविधा के लिए मेरी सरकार मुफ्त बस सेवा का विस्तार करेगी।

  12. प्रदूषण मुक्त दिल्ली

    हमें विकास के साथ-साथ पर्यावरण को संतुलित रखना  होगा। मेरी सरकार विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण को प्राथमिकता देती है। इस सम्बन्ध में कार्य योजना बनाकर मौजूदा स्तर के प्रदूषण को कम करके एक तिहाई किया जायेगा। पेड़ पर्यावरण की रक्षा करने में मदद करते हैं। मेरी सरकार दिल्ली की हरियाली बढ़ाने के लिए 2 करोड़ से अधिक पेड़ लगाएगी।  यमुना नदी दिल्ली के निवासियों के लिए जल का मुख्य स्रोत है। यमुना नदी दिल्ली के नागरिकों की सेवा के लिए अनवरत बह रही है। अब यमुना नदी की देखभाल और इसके पिछले गौरव को बहाल करने की बारी है। मेरी सरकार नदी को साफ और उसका पुर्नोद्धार करने के लिए सभी कदम उठाएगी।

  13. स्वच्छ एवं चमचमाती दिल्ली

    ठोस कचरे का निबटान नगरीय प्रबंधन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। दिल्ली को कचरा और मलबा मुक्त बनाने तथा शहर में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए मेरी सरकार योजनाओं का कार्यान्वयन करेगी।

  14. महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली

    महिलाओं की सुरक्षा पर हमेशा मेरी सरकार का ध्यान रहा है। सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रीट लाइट लगाने और बस मार्शलों की तैनाती के लिए कार्रवाई की गई है। इन कार्यों को और गति दी जाएगी। इनके अतिरिक्त मोहल्ला स्तर पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मोहल्ला मार्शल भी नियुक्त किए जाएंगे।

  15. मूलभूत सुविधा युक्त कच्ची कॉलोनियां

    अनधिकृत कॉलोनियों में सड़क, स्वच्छ पेयजल, सीवेज सिस्टम, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी कैमरों जैसी सुविधाएं कार्यान्वित है। मेरी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयत्न करेगी कि ये सेवाएं सभी अनधिकृत कॉलोनियों को मिले।

  16. जहाँ झुग्गी, वहां मकान

    मेरी सरकार झुग्गी के निवासियों के गरिमापूर्ण जीवन यापन के लिए उन्हें आवास देकर, उनके पुनर्वास के  लिए प्रयासरत है। मेरी सरकार ने पहले ही झुग्गी निवासियों के यथास्थान पुनर्वास पर जोर दिया है ताकि झुग्गी वासी अपनी आजीविका बिना किसी असुविधा के जारी रख सके। मेरी सरकार की मंशा है कि झुग्गी के निवासियों को आवास के आवंटन में तेजी लाई जाए।

  17. उपरोक्त दस गांरटियों को पूरा करने के साथ मेरी सरकार दिल्ली की आर्थिक प्रगति के लिए भी प्रतिबद्ध है। दिल्ली के नागरिकों द्वारा भुगतान किए गए केंद्रीय करों में अन्य राज्यों की तरह दिल्ली के लिए समान और उचित हिस्सा, दिल्ली के आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है।  वर्ष 2001 से पहले केन्द्रीय करों में दिल्ली के विकास के लिए हिस्सेदारी की व्यवस्था थी। इसे पुनः स्थापित कराना और दिल्ली नगर निगमों के लिए भी केन्द्रीय वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार धनराशि उपलब्ध कराना मेरी सरकार की प्राथमिकताओं में है। आने वाले वर्षों में दिल्ली को एक विश्वस्तरीय शहर और सुशासन का एक उत्कृष्ट उदाहरण बनाने के लिए मेरी सरकार सभी कदम उठाएगी।
  18.  मेरी सरकार दिल्ली के लोगों के सपनों को साकार करने के लिए विधान सभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का सहयोग चाहती है ताकि दिल्ली वासियों का जीवन समृद्ध हो, उत्पादकता बढ़े, पर्यावरण सुरक्षित हो और प्रतिभाओं का नवसृजन हो।
  19. मैं सदस्यों से आग्रह करता हूं कि उन्होंने इस सदन के सदस्य के रूप में जो शपथ ली है उसे याद रखें और निश्चित करें कि जो विश्वास जन-साधारण ने उनपर व्यक्त किया है उसे निस्वार्थ सेवा के द्वारा नागरिकों के जीवन स्तर को उन्नत बनाकर चुकाए।
  20. अंत में,  मैं आप सबसे और सबके  द्वारा दिल्ली के समस्त नागरिकों से आग्रह और आशा करता हूँ कि आज के माहौल में दिल्ली में शांति, कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखें और सुरक्षा एजेंसियों को अपना पूर्ण सहयोग दें ।
  21. मैं आप सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और आपके सार्थक विचार-विमर्श में सफलता की कामना करता हूं।

जय हिन्द

Top