ADDRESS OF LT. GOVERNOR DELHI ON THE OCCASION OF 70TH REPUBLIC DAY OF INDIA

Home/ In Media/ Speeches/ ADDRESS OF LT. GOVERNOR DELHI ON THE OCCASION OF 70TH REPUBLIC DAY OF INDIA

प्रिय भाइयों और बहनों,

  1. भारत के 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं / दिल्ली के निवासियों / और सभी भारतीयों को / अपनी शुभकामनाएं देता हूँ। मैं / सशस्त्र बलों / अर्धसैनिक बलों / और पुलिस बल के सदस्यों को भी / शुभकामनाएं देता हूँ।
  2. इस पावन अवसर पर  मैं, / सभी से आग्रह करता हूँ कि / वे राष्ट्र को मज़बूत और समृद्ध बनाने के लिए / ईमानदारी से काम करें।
  3.  गत वर्षों में / दिल्ली ने महत्वपूर्ण आर्थिक प्रगति की है। 2017-18 में / मौजूदा कीमतों पर दिल्ली में / प्रति व्यक्ति अनुमानित आय 3,29,023/-रु थी / जो कि गत वर्ष से 9.41 प्रतिशत अधिक है / और अनुमान के अनुसार / Gross State Domestic Product 6,86,017/- करोड़ रुपये था। वर्ष 2017-18 के दौरान / देश के GDP में दिल्ली का योगदान / 4.09 प्रतिशत रहा।
  4. दिल्ली सरकार ने / नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए / प्रति माह 400 यूनिट तक की खपत करने वाले / सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए / बिजली शुल्क पर / 50 प्रतिशत की सब्सिडी जारी रखी है। इसी तरह / वह घरेलू उपभोक्ता जिनका पानी का मीटर चालू हालत में है / प्रति माह 20 कि0 ली. तक / पानी की मुफ्त सप्लाई प्राप्त कर रहे हैं। 
  5. शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए / सरकार द्वारा कई पहल की गई हैं। 149 और सर्वोदय विद्यालयों में / नर्सरी कक्षाओं को प्रारंभ कर / प्री-प्राइमरी और प्राइमरी शिक्षा को / बढ़ावा दिया गया है ।
  6. शैक्षणिक सत्र 2018-19 में / एक नया राष्ट्रीय प्रतिभा विकास विद्यालय खोला गया है / और 09 मौजूदा स्कूलों को / अपग्रेड किया गया है । इसके अलावा वर्ष 2018-19 में / 05 School of Excellence भी शुरू किए गए हैं ।
  7. “मिशन बुनियाद” के तहत / छात्रों के लिए पठन क्षमता / और गणितीय कौशल बढ़ाने के लिये / विशेष अभियान चलाया गया जिसमे / 3,30,460 छात्रों ने भाग लिया।
  8. सभी सरकारी स्कूलों में / एक नया ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’शुरू किया गया है। वर्ष 2018-19 में / छात्रों के Communication Skills को बढ़ाने / तथा अंग्रेजी बोलने की कुशलता और / अभिव्यक्ति क्षमता के विकास के लिए / 24,000 छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं भी संचालित की गई।
  9. आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग को / शिक्षा के समान अवसर प्रदान करने के लिए / वर्ष 2018-19 के दौरान / Economically Weaker Sections कोटे के तहत / विभिन्न निजी स्कूलों में प्रवेश कक्षाओं के लिए / 32,455 छात्रों को Online Lottery प्रणाली के माध्यम से नामांकित किया गया है।
  10. Infrastructure सुविधाओं को / उन्नत करने की प्रक्रिया के तहत / 31 नए स्कूल भवनों का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। वर्तमान स्कूलों में / लगभग 12,748 अतिरिक्त क्लास रूम भी बनाए जा रहे हैं। 155 सर्वोदय विद्यालयों में / नर्सरी क्लास रूम तथा 400 स्कूलों में / मिडिल स्कूल पुस्तकालयों को Upgrade करने का कार्य प्रारंभ किया गया है।
  11. वर्ष 2017-18 में / DSSSB द्वारा Backlog को Clear करने के लिए / कई आवश्यक कदम उठाए गए। DSSSB ने गतवर्ष से / on-line परीक्षा पद्धति भी लागू की / जिससे परीक्षा प्रक्रिया में काफी तेजी आई। DSSSB ने 7,503 vacancies के लिए / विज्ञापन निकाले व 18,247 vacancies के लिए परीक्षाएं आयोजित की। अब तक / 3,301 vacancies के लिए / नतीजे घोषित किए गए हैं व 3,122 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। बाकी नतीजे भी शीघ्र ही घोषित किये जायेंगे / व सभी रिक्त पद भरे जायेंगे ।
  12. ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा योजना’ के अंतर्गत / 6 लाख से कम आय के परिवार के अनुसूचित वर्ग के छात्रों को / कोचिंग कक्षाओं में भाग लेने के लिए / प्रति छात्र 2500/रु. माह भुगतान किया जा रहा  है। वित वर्ष 2018-19 के दौरान / इस योजना के तहत 5000 अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए / 24 करोड़ रु0 आवंटित किए गए हैं।
  13. सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को भी प्राथमिकता दी है। दिल्ली में 06 Super Speciality Hospitals सहित / 36 Multispeciality Hospitals हैं। इसके अतिरिक्त / 182 Allopathic Dispensary, 189 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक और 24 Polyclinics / दिल्ली के नागरिकों को Preventive एवं Curative स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे हैं।
  14. 10,000 अतिरिक्त बिस्तर उपलब्ध कराने के लिए / बुराड़ी, अम्बेडकर नगर और Dwarka में / अस्पतालों के निर्माण के माध्यम से / बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने का कार्य प्रगति पर है।
  15. सरकार ने / नागरिकों के इलाज के खर्च का / बोझ कम करने के लिए / कई पहल की हैं। दिल्ली सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में / सभी आवश्यक दवाएं मुफ्त दी जा रही हैं। Referral पर / निःशुल्क Lab Diagnostic व Radiological सेवाएं / व 48 Panel अस्पतालों द्वारा / 52 प्रकार की मुफ्त सर्जरी प्रदान की जा रही है।
  16. दिल्ली में CATS, / 24 घंटे एम्बुलेंस सेवाएं प्रदान कर रही है। CATS में 265 एंबुलेंस का fleet हैं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और clusters में / पहुँचने के समय को कम करने के लिए, CATS ने / पूर्वी दिल्ली में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है / जिसके लिए First Responder Vehicles के रूप में / Two Wheelers का प्रयोग किया जाएगा।
  17. सरकार ने समाज के वंचित और / कमजोर वर्गों का विशेष ध्यान रखा है।  दिल्ली पेंशन योजना के माध्यम से / संकट ग्रस्त  महिलाओं को 2500/-रु प्रतिमाह / व विधवाओं को उनकी बेटियों के विवाह के लिए / 30,000/-रु0 की आर्थिक सहायता दी जाती है। 60 से 69 वर्ष की आयु के लोगों को / 2000/- रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है । 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों / SC/ST/Minorities व दिव्यांग व्यक्तिओ को / पेंशन योजना के माध्यम से / 2,500/-रु प्रतिमाह की वित्तीय सहायता दी जा रही है। इसके अतिरिक्त / National Family Benefit Scheme के तहत / लाभार्थियों को 20,000/- रुपये की / एक मुश्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  18. सरकार ने / 60 वर्ष से ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए / मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है। इसके तहत / सरकार तीर्थ यात्रा की व्यवस्था और खर्च का वहन करेगी।
  19. हमारे जो सैन्यकर्मी/दिल्ली पुलिसकर्मी/ पैरामिलिटरीकर्मी/ होमगार्ड/ दिल्ली फायर सर्विसकर्मी व सिविल डिफैंस स्वयं सेवक कर्तव्य निर्वहन करते हुए शहीद होते हैं /उनके लिए सम्मान राशि 1 करोड़ कर दी गयी है। वर्ष 2018 में शुरू इस योजना के तहत / सरकार ने 17 कर्मियों के / प्रत्येक मामलों में परिवार को / 1 करोड़ रूपये सम्मान राशि दी है।
  20. दिल्ली सरकार ने / Delhi Slum and J-J Rehabilitation and Relocation Policy Notify कर दी है / जिसमें योग्यता की कट आफ डेट बढ़ाकर 1.1.2015 की गई है।
  21. 1337 अनधिकृत कॉलोनिओं में / Water Supply पहुंचा दी गई है। इस वर्ष लगभग 108 कि.मी. / पुरानी पानी की पाइप लाईनों को भी बदला गया है। 266 अनधिकृत कॉलोनिओं में / सीवरेज सुविधा प्रदान की गई है। 355 कालोनियों में कार्य प्रगति पर है।
  22. 607 MGD से 700 MGD तक / जल संशोधन क्षमता बढ़ाने के लिए / कोंडली, रिठाला और ओखला STP का काम प्रगति पर है / और 70 MGD, STP का निर्माण और पुनर्वास कार्य किया जा रहा है ।
  23. सीवर लाईनों की क्षमता में / सुधार का कार्य प्रगति पर है। 167 कि.मी. की Peripheral Sewer Lines को / Trenchless Technology  से Upgrade किया जा रहा है।
  24. यमुना सफाई के लिए / Interceptor Sewer Project का 92 प्रतिशत काम पूरा हो गया है / और लगभग 110 MGD गंदे पानी का निकास नालों से रोक दिया गया है / और इसको Sewer Treatment Plant में संशोधित किया जा रहा है।
  25. सरकार ने / प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए / MLA LAD फंड बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया है ।
  26. मजदूरों के कल्याण के लिए / सरकार ने बढ़ी हुई न्यूनतम मजदूरी को लागू करके / अपनी प्रतिबद्धता स्थापित कीं है। इसके अतिरिक्त / विभिन्न श्रम कल्याण उपायों को भी लागू किया जा रहा है।
  27. पहली बार विकास विभाग ने / पशु स्वास्थ्य कल्याण Policy का मसौदा तैयार किया है / और तीस हजारी पशु चिकित्सालय में / 24X7 आपातकालीन सेवाएं शुरु की हैं।
  28. ग्रामीण विकास के लिए / सरकार ने 359 करोड़ रू0 की 373 परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की है।
  29. शहर के बुनियादी ढांचे को और उन्नत किया गया है। 05.11.2018 को सिग्नेचर ब्रिज को / जनता के लिए खोल दिया गया है। इस पुल से / उत्तर और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बीच / यात्रा का समय कम हो गया है। इसके अतिरिक्त / आईटीओ पर स्थित स्काईवाक / और फुट ओवर ब्रिज व बारापुला नाला फेज-2 के Elevated Road को भी / जनता के लिए  खोल दिया है।
  30. इसके अलावा कई परियोजनाएं प्रगति पर हैं जैसे कि :
    1. सराय काले खां से मयूर विहार तक जाने के लिए /बारापुला Elevated Road।
    2. Outer Ring Road पर / Munirka से Army Hospital के लिए  Single Flyover / तथा B.J Marg और Inner Ring Road के जंक्शन पर अंडरपास व
    3. ITPO Bhairon Road Junction से / पुराना किला रोड़ के बीच टनल का निर्माण आदि ।
  31. लोक निर्माण विभाग ने / अंधेरे स्थानों पर प्रकाश के लिए / 3722 नये पोल और 6101 LED लाइट लगा दी है। इससे नागरिकों की सुरक्षा विशेषतः / महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। इसके अतिरिक्त सरकार ने / पूरे शहर में CCTV लगाने की स्वीकृति दे दी है।
  32. सरकार ने / Eco Friendly Energy Generation के लिए / मुख्यमंत्री किसान आय बढ़ोत्तरी सोलर योजना / और दिल्ली के घरेलु उपभोक्ताओं के लिए / मुख्यमंत्री सोलर पावर योजना भी स्वीकृत की है। इस वर्ष / 7016 मेगावाट की उच्चतम उर्जा मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।
  33. सरकार ने / दिल्ली में / Public Transport Infrastructure में बढ़ोतरी के लिए / क्लस्टर स्कीम के तहत / 1000 Standard Height Floor Buses / 1000 Low Floor Air-conditioned Electric Buses और 1000 Low Floor Air-conditioned CNG Propelled Buses को भी मंजूरी दी है।
  34. इसके अलावा / सरकार ने / मैट्रो रेल नेटवर्क के फेज-4 को अभी हाल ही में स्वीकृति दी है / जिससे दिल्ली मैट्रो का नेटवर्क 104 कि.मी. बढ़ जाएगा।
  35. सुशासन के एक और कदम के रूप में / दिल्ली सरकार ने / दिनांक 10.09.2018 से 40 सार्वजनिक सेवाओं की / Doorstep Delivery योजना शुरू की। इस सेवा से / दिल्लीवासियों को घर पर ही / विभिन्न सरकारी सेवाओं को प्राप्त करने की सुविधा मिल रही है।
  36. सरकार ने / शहर के पर्यावरण में / सुधार और प्रदूषण की रोकथाम के लिए / कई कदम उठाए हैं / जैसे वायु प्रदूषण की निरंतर निगरानी / Graded Response Action Plan का कार्यान्वयन / वृक्षारोपण अभियान / PNG का उपयोग करने के लिए उद्योगों को सब्सिडी प्रदान करना / भोजनालयों को कोयला आधारित तन्दूरों से / गैस आधारित तन्दूरों में बदलने के लिए  प्रोत्साहित करना, आदि।
  37. दिल्ली विकास प्राधिकरण ने / Land Pooling Policy को / क्रियान्वित करके दिल्ली में / पहली बार Public Private Parternship के तहत / दिल्लीवासियों को / जमीन विकसित करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। Land Pooling Policy में / 95 गावों को शहरी विस्तार में / शामिल किया गया है। इस policy के अंतर्गत / लगभग 17 लाख नए मकानों का निर्माण होगा / जिसमें से 5 लाख से अधिक मकान / आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों के लिए बनाए जाएंगे। इस प्रकार लगभग / 75 लाख लोगों को / दिल्ली में रहने के लिए नव-निर्मित मकान उपलब्ध होंगे।
  38. दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली के / नियोजित विकास के लिए / Master Plan-2041 तैयार कर रहा है। इस प्लान को बनाने में / दिल्ली की वास्तविक जरूरतों और / जमीनी हकीकतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  39. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत / DDA तीन कॉलोनिओ में /        In-Situ विकास परियोजना क्रियान्वित कर रही है। इन परियोजनाओं में / 8,047 आवासों का निर्माण किया जा रहा है।
  40. Rani Jhansi Grade Separator को पूर्ण कर / 16 अक्टुबर, 2018 को जनता को / समर्पित किया गया है । एक किलोमीटर लम्बे इस फ्लाई ओवर से / प्रतिदिन 5 लाख लोगों की यात्रा सुगम हो रही है।
  41. नगर निगमों ने / प्रदूषण को कम करने के लिए / और हरित क्षेत्रों को बढ़ाने की दिशा में / कई कदम उठाए हैं। ग्रामसभा की खाली जमीनों पर / नगर निगम द्वारा 28 पार्क विकसित किए गए हैं। जागरूकता बढ़ाने / और प्रदूषण को कम करने के लिए / मुख्य ट्रैफिक जंक्शनस पर / Vertical Gardens के Concept की शुरूआत की गई है। Flyover Pillars पर / 12 ऐसे Gardens / और बाजारों और पार्को के आसपास की बाहरी दीवारों पर / Creeper Based Vertical Gardens विकसित किए गए हैं। नगर निगम व  PWD क्रमशः / 20 और 35 स्थानों पर / Flyovers के नीचे / Beautification का काम कर रही हैं।
  42. Construction Permit के संदर्भ में / World Bank द्वारा जारी Ease of Doing Business में / हमारी रैंकिंग पिछले वर्ष 181 की तुलना में / इस वर्ष 52वें स्थान पर पहुंच गई है। यह किसी भी नगर निगम द्वारा हासिल किया गया / सबसे अधिक सुधार है।
  43. मौजूदा सुविधाओं के अलावा / नगर निगमों ने दिल्ली में / महिलाओं व बच्चों के लिए / होटल और रेस्तरां में भी / शौचालय की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराने की पहल की है ।
  44. नगर निगमों ने / जन-स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए / सार्वजनिक पार्कों में / 1200 ओपन जिम लगाए हैं / जिसका काफी उपयोग हो रहा है ।
  45. दिल्ली पुलिस द्वारा / वाहन चोरी, मोबाइल चोरी आदि की / शिकायतों को दर्ज व उन पर कार्य करने के लिए / e-Kiosks लगाए गए हैं। इनके द्वारा / e-FIR Lodge करने के अलावा / Police Clearance Certificate व Character Verification Certificate व अन्य सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं।
  46. दिल्ली पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए / सशक्ति जैसे कई कार्यक्रम शुरु किए हैं / जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं को / आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 2018 में कुल 1419 / Self Defence Training कार्यक्रम  आयोजित किए गए / जिसमें 2,77,516 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है।
  47. हाल ही में / विशेष हथियारों से प्रशिक्षित महिला कमांडों की / Women SWAT Team भी launch की गई। दिल्ली में 15 PCR Van / केवल महिला पुलिसकर्मियों द्वारा संचालित है।
  48. “युवा” नामक कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत / स्कूल छोड़ने वालों / अपराध के शिकार नवयुवकों / आदि को कौशल प्रशिक्षण व रोजगार देने के लिए / इस वर्ष 20 पुलिस थानों में / विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए हैं। इसके अन्तर्गत लगभग / 5,700 युवाओं ने Training ली व लगभग 2,600 युवाओं को रोजगार मिला। इस कार्यक्रम से पुलिस को / जनसाधारण से जोड़ा जा रहा है।
  49. दिल्ली पुलिसकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने / और संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों पर / सुरक्षा को बढ़ाने के लिए / 300 Raftar Motorcycle को हाल ही में शुरू किया गया है / व इनको पैट्रोलिंग के लिए / GPRS द्वारा Central Police Control Room से जोड़ा गया है।
  50. दिल्ली में 15 नए पुलिस स्टेशन / 7 नए सब-डिवीजन / और एक नये जिले ने / 1 जनवरी, 2019 से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। नये जिले / Outer-North को / रोहिणी और उत्तर पश्चिमी जिलों से / अलग कर बनाया गया है।
  51. दिल्ली की कानून व्यवस्था व शासन को बेहतर बनाने के लिए / कई प्रयास किए गए हैं। मुझे / इसमें कोई संदेह नहीं है कि / सभी Stakeholders की भागीदारी से / आने वाले वर्षों में हम / दिल्ली को श्रेष्ठतम बनाने में सक्षम होंगे।
  52. इस अवसर पर मैं / आप सभी से विशेष अपील करता हूँ कि / आप सभी प्रदूषण कम करने के लिए / पेड़ लगाएं / व शहर के हरित आवरण की रक्षा / में मदद करें / ताकि हम सबका जीवन स्वस्थ व बेहतर हो सके।
  53. मैं / भारत के 70 वें / गणतंत्र दिवस के अवसर पर / आप सभी को पुनः बधाई देता हूँ।

जय हिन्द

Top