Address of the Hon’ble Lt. Governor to the First Session of the Eight Legislative Assembly of National Capital Territory of Delhi.

Home/ In Media/ Speeches/ Address of The Hon’ble Lt. Governor To The First Session of The Eight Legislative Assembly of National Capital Territory of Delhi.

माननीय अध्यक्ष महोदय एवं सदस्यगण,

 

  1. मैं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की आठवीं विधानसभा के प्रथम सत्र में आपका स्वागत करता हूं।

 

  1. आठवीं विधानसभा के इस उद्घाटन सत्र में, चुनावों के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए, मेरी सरकार सम्मानित मतदाताओं और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ-साथ, प्रशासनिक मशीनरी के प्रयासों की भी सराहना करती है। 

 

  1. सभी निर्वाचित सदस्यों को मेरी बधाई और हार्दिक शुभकामनाएंविशेष रूप से उन 32 सदस्यों कोजो इस प्रतिष्ठित सदन में पहली बार निर्वाचित हुए है। निर्वाचित 05 महिला सदस्यों का भी विशेष स्वागत है। मुझे विश्वास है कि आपके योगदान का निश्चित रूप सेदिल्ली की महिलाओं के जीवन परसकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

 

  1. मैं माननीय मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को भीनयी सरकार के गठन की शुभकामनायें देता हूँ।

 

  1. माननीय सदस्यगण, इस ऐतिहासिक भवन में स्थित इस सदन का हिस्सा होना, अपने आप में ही गर्व का विषय है। यह ऐतिहासिक एवं भव्य इमारत 1912 से 1926 तक, Imperial Legislative Council तथा Central Legislative Assembly - यानि कि तत्कालीन भारत की संसद - हुआ करती थी 

 

  1. आज जिस आसन पर माननीय अध्यक्ष बैठे हैं, उस पर कभी महान स्वतन्त्रता सेनानी और माँ भारती के सपूत श्री विट्ठलभाई पटेल आसीन हुआ करते थे इसी ऐतिहासिक इमारत में Rowlatt Act पास हुआ और स्वतन्त्रता संग्राम की अनेक गाथाएं लिखी गईं

 

  1. विशाल जनादेश द्वारा दिल्ली की जनता ने मेरी सरकार और उसके संकल्प पत्र में समाहित नीतियों पर विश्वास व्यक्त किया है। मेरी सरकार को प्राप्त यह जनादेश, दिल्लीवासियों की आकांक्षाओं का सकारात्मक प्रतीक है और उनकी, अब तक अनदेखी और उपेक्षित आशाओं और अपेक्षाओं को प्रतिबिंबित करता है। 

 

  1. मेरी सरकार, विनम्रतापूर्वक इस जनादेश को स्वीकार करते हुए, अपने आप को महात्मा गाँधी के सर्वोदय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय तथा बाबा साहेब के समता के सिद्धांतों के प्रति, प्रतिबद्ध करती है। 

 

  1. मेरी सरकार इस प्रचंड जनादेश को उन नीतिगत बदलावों की स्वीकृति के रूप में देखती हैजिनका वादा हमने जनता से किया था। लोगों ने न केवल व्यक्तिगत,बल्कि समावेशी विकासनए दृष्टिकोण और न्यायसंगत प्रगति की मेरी सरकार की  रूपरेखा मेंविश्वास जताते हुएअपना समर्थन दिया है।

 

  1. प्रदेश की जनता ने विकसित दिल्ली’ संकल्प पत्र में अपना विश्वास प्रकट करनयी सरकार को जनादेश देकरसेवा का अवसर प्रदान किया है। मेरी सरकार पारदर्शीऔर जवाबदेह सुशासन प्रदान करने के लिये संकल्पबद्ध हैजहां भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं होगा

 

  1. माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास और सबका सम्मान का मूल मन्त्र, मेरी सरकार की दिशा तय करेंगे मेरी सरकार इन्हीं सिद्धांतों पर, लोगों की सेवा करने, और न्यायस्वतंत्रतासमानता एवं बंधुत्वजो कि भारत के संविधान की प्रस्तावना में निहित हैपर आधारित प्रशासनिक व्यवस्था, के प्रति समर्पित है।

 

  1. मेरी सरकार लोगों की बढ़ती उम्मीदों और आकांक्षाओं के प्रति पूरी तरह सचेत है। आगामी पांच वर्षों में,मेरी सरकार, साधारण नागरिकों से सम्बंधित पांच बुनियादी जरूरतों समेतनिम्न दस प्रमुख क्षेत्रों परव्यापक जोर देगी:-

 

1. भष्टाचार मुक्त कुशल प्रशासन

2. सशक्त नारी

3. गरीब कल्याण

4. स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार

5. उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था

6. विश्वस्तरीय सड़क परिवहन

7. स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त दिल्ली

8. यमुना नदी कापुनरुद्धार 

9. स्वच्छ जल

10. अनधिकृत कॉलोनियों कानियमितीकरण एवं किफायती आवास

 

  1. मेरी सरकार' विकसित दिल्लीसंकल्प-पत्र को, नीतिगत दस्तावेज के रूप में, अंगीकार करेगी, और आमजन से किये गये वादों को पूरा करने के साथ ही, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की दिशा में आगे बढ़ेगी। यहनीतिगत दस्तावेज, वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस सम्बन्ध में, सभी विभागाध्यक्षों को, 100 दिवसीय कार्य योजना बनाकर, विकास कीरूपरेखा बनाने केनिर्देश दिये गये हैं।

 

  1. मेरी सरकार ने, मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही,भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्टों कोविधानसभा के पटल पर रखे जाने का निर्णय लिया हैजिससे पिछली सरकार की प्रशासनिक कमियों को जानने और उन्हें दूर करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

 

  1. आने वाले कुछ महीनों में, मेरी सरकार की पहली प्राथमिकता, सड़कों, नालियों, सीवर लाइनों, स्वास्थ्य सुविधाओं तथा पीने के पानी की समस्याओं को दुरुस्त करने की होगी। साथ ही मेरी सरकार, अब तक की लचर और भ्रष्ट शासकीय व्यवस्था, जिसको विज्ञापनों के मायाजाल ने छुपा रखा था, उसे तत्काल प्रभाव से, भ्रष्टाचार मुक्त कर सुदृढ़ और सुचारू बनायेगी।

 

  1. मेरी सरकार का दृढ प्रयास होगा कि, दिल्ली में राजस्व प्राप्ति को बढ़ावा दिया जाये, ताकि जन-कल्याणकारी तथा दीर्घकालिक ढांचागत योजनाओं के लिए, पर्याप्त धन राशि उपलब्ध हो। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, मेरी सरकार, दिल्ली के सतत औद्योगिक विकास, तथा आर्थिक गतिविधियों एवं रोजगार को बढ़ावा देने वाली, अनेक योजनाओं को लागू करेगी।  

 

  1. मेरी सरकार का मानना है कि Perpetuation of Poverty and Maintenance of Status Quo, cannot be a Matter of State Policy. इसके मद्देनज़र, मेरी सरकार समाज के सभी वर्ग – निम्न, निम्न मध्यम, मध्यम तथा उच्च, सभी के inclusive development का प्रयास करेगी। 

 

  1. साथ ही, पहले दिन से ही मेरी सरकार, यमुना की सफ़ाई तथा वायु प्रदूषण की समस्या से निबटने के लिए अल्प, मध्यम तथा दीर्घकालिक परियोजना के तहत काम करेगी।

 

  1. मेरी सरकार का उद्देश्यदिल्ली को देश का सबसे स्वच्छ मेट्रो शहर बनाना हैऔर 'स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंगमें शीर्ष स्थान हासिल करना है। इसे हासिल करने के लिएहमे कई कार्य करने होंगे। मेरी सरकार गाजीपुरओखला और भलस्वा में कचरे के पहाड़ों कोखत्म करने के लिए ठोस कचरा उपचार क्षमता बढ़ाने के समुचित प्रयास करेगीऔर DDA के बांसेरा पार्क की तर्ज पर उनका पुनर्विकास करेगी

 

  1. मेरी सरकारसभी सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग काआत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाने के लिएकदम उठाएगी;उन्हें काम करने की स्वतंत्रता देगी और नए विचारों का स्वागत करेगी। सरकार पारदर्शी व्यवस्था लागू करनेऔर सरकारी सेवाओं की समयबद्ध डिलीवरी में,सुधार पर जोर देगी। सरकारी व्यवस्थाओं और प्रक्रियाओं की समीक्षा की जाएगीताकि उन्हें नागरिक हितैषी, भ्रष्टाचार मुक्त और जवाबदेह बनाया जा सके। साथ ही खामियों और कमियों को दूर करने के लिएविभिन्न विभागों की जनशक्ति काआकलन भी किया जाएगा।

 

  1. माननीय प्रधानमंत्री जी के, जहाँ झुग्गी वहीं मकान, PM-UDAY, आयुष्मान भारत तथा PM - सूर्य घर योजना के अलावा, दिल्ली वासियों के कल्याण के लिएऔर विकसित दिल्ली तथा देश की राजधानी को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए, मेरी सरकार की प्रतिबद्धता, हमारे आठ संकल्पों में निहित हैंजिसके बारे में मैंइस सदन को, संक्षेप में सूचित कर रहा हूँ

 

  1. मेरी सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में ही, दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का फ़ैसला ले लिया है। इसके तहत 05 लाख तक का मुफ्त इलाज केंद्र सरकार द्वारा, तथा 05 लाख तक का अतिरिक्त मुफ़्त इलाज, मेरी सरकार द्वारा कराया जायेगा। इस प्रकार, यह सुनिश्चित होगा कि, प्रत्येक लाभार्थी को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज़ प्राप्त हो सके 

 

  1. हर गरीब महिला को प्रति माह 2500 रूपए दिए जायेंगे 

 

  1. हर गर्भवती महिला को 21,000 रूपए की आर्थिक मदद और 06 पोषण किट दिए जायेंगे 

 

  1. हर गरीब परिवार की महिला को, मात्र 500 रूपए में LPG Cylinder उपलब्ध कराया जायेगा, तथा होली एवं दीपावली के अवसर पर, 01-01 LPG Cylinder मुफ्त  दिया जायेगा

 

  1. सभी वरिष्ठ नागरिकों को, निःशुल्क OPD तथा Diagnostic सेवाएं, तथा 10 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज, उपलब्ध कराया  जायेगा 

 

  1. वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन 2000 रूपए से बढ़ा कर, 2500 रूपए प्रति माह, तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा एवं परित्यक्त महिलाओं की पेंशन, 2500 रूपए से बढ़ा कर 3000 रूपए  की जायेगी। 

 

  1. झुग्गी बस्तियों में Atal Canteens स्थापित करमात्र 5 रूपए में पौष्टिक भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी 

 

  1. मेरी सरकार, जहाँ एक तरफ, मौजूदा कल्याणकारी योजनायें जारी रखेगी, वहीं, इन योजनाओं को, अधिक प्रभावी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाएगी 

 

  1. मेरी सरकार का मानना है कि, पिछले 10 वर्षों में हुई निरंतर टकराव तथा आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति ने, दिल्ली का नुकसान किया है। इस अवांछित स्थिति को पूर्ण रूप से त्याग कर, मेरी सरकार, माननीय प्रधानमंत्री जी के Cooperative and Competitive Federalism के सिद्धांतों के आधार पर, केंद्र तथा अन्य राज्यों के साथ, समन्वय और सहयोग से काम करेगी

 

  1. मेरी सरकार का मानना है कि, विधायिका संसदीय लोकतंत्र का मूल आधार है, और इस सदन का प्रथम दायित्व ये है कि, यहां सरकार तथा जनता के मुद्दों पर, सार्थक चर्चा, विचार-विमर्श, बहस, असहमति तथा निर्णय हों।  पिछले 10 वर्षों में, इस सदन से यह परिपाटीपूर्ण रूप से समाप्त हो चुकी थी, और विचार-विमर्श और चर्चा की जगहअमर्यादित, असंसदीय आचरण ने ले ली थी। अनेक अवसरों परइस सदन का दुरूपयोगसंवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों कोअपमानित करने के लिए किया गया। 

 

  1. मेरी सरकार यह सुनिश्चित करेगी किइस सदन में संसदीय मर्यादाओं का समुचित पालन होऔर विपक्ष सहित यह सदनदिल्ली के लोगों के हित में, चर्चा तथा विचार-विमर्श करे। 

 

  1. इस भव्य इमारत के महत्व को समझते हुए, मेरी सरकार यह प्रयास करेगी कि, इसका गौरवशाली इतिहास पूर्ण रूप से उजागर हो, और जिस प्रकार, दिल्ली स्थित संसद भवन देश-विदेश से आये पर्यटकों, छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए आकर्षण का केंद्र है, उसी प्रकार, दिल्ली विधान सभा भी, आकर्षण का केंद्र बने    

 

  1. मेरी सरकार दिल्ली के लोगों के सपनों को साकार करने के लिए, विधान सभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का सहयोग चाहती है, ताकि    दिल्ली वासियों का जीवन समृद्ध होउत्पादकता बढ़ेपर्यावरण प्रदूषण मुक्त हो, और रोजगार एवं अर्थव्यवस्था का नवसृजन हो।

 

  1. मैं माननीय सदस्यों से आग्रह करता हूं कि, उन्होंने इस सदन के सदस्य के रूप में जो शपथ ली है, उसे याद रखें, और निश्चित करें, कि जो विश्वास जन-साधारण ने उन पर व्यक्त किया है, उसे निस्वार्थ सेवा के द्वारा, नागरिकों के जीवन स्तर को उन्नत बनाकर चुकाएं, और विकसित दिल्ली बनाने के संकल्प में, अपनी भूमिका निभायें।

 

  1. मैं आप सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं, और आपके सार्थक विचार - विमर्श में सफलता की कामना करता हूं।

 

जय हिन्द 

Top