22-02-2023
मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ विषय पर विश्व पुस्तक मेले के 30वें संस्करण का आयोजन 25 फरवरी-05 मार्च, तक दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के लेखक, प्रकाशक, पुस्तक वितरक आदि भी भाग ले रहे हैं।
मुझे विश्वास है कि ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ विषय पर केंद्रित विशेष प्रदर्शनी एवं साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से आगंतुक पुस्तक प्रेमियों को देश की सांस्कृतिक विविधता व विरासत से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होगा। अन्य विषयों के अलावा जी-20, नई शिक्षा नीति-2022 और प्रधानमंत्री युवा लेखक योजना आदि मेले के आकर्षण होंगे।
मैं, इस अवसर पर सभी प्रकाशकों, वितरकों, लेखकों तथा मुद्रकों को बधाई देता हूँ, और मेले के सफल आयोजन की कामना करता हूँ।
THE LIEUTENANT GOVERNOR, DELHI
