मुझे यह जानकर अति प्रसन्नता हो रही है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार 05 सितम्बर, 2022 को अपने कर्मठ एवं श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित एवं पुरस्कृत कर रहा है।

Home/ In Media/ Messages/ मुझे यह जानकर अति प्रसन्नता हो रही है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार 05 सितम्बर, 2022 को अपने कर्मठ एवं श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित एवं पुरस्कृत कर रहा है।
30-08-2022

मुझे यह जानकर अति प्रसन्नता हो रही है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार 05 सितम्बर, 2022 को अपने कर्मठ एवं श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित एवं पुरस्कृत कर रहा है।

शिक्षक किसी भी समाज के निर्माण में एक विशिष्ट भूमिका निभाते हैं। उनके अथक प्रयास से ही विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास संभव हो पाता है, जिससे वे एक सुदृढ़ एवं सशक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान दे पाते हैं। शिक्षकों द्वारा दिए गए इस महत्वपूर्ण योगदान का ऋण चुकाना संभव नहीं है। शिक्षक दिवस का यह अवसर हमें ऐसे शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। इस तरह के पुरस्कार सभी शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने के लिए अति आवश्यक है।

मैं, इस अवसर पर सम्मानित सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ। साथ ही इस अवसर के सफल आयोजन की कामना करता हूँ।

Top