28-06-2022
माननीय उपराज्यपाल ने माननीय न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई।
माननीय उपराज्यपाल श्री वी.के. सक्सेना ने आज राज निवास में आयोजित समारोह में माननीय न्यायमूर्ति श्री सतीश चंद्र शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई।
इस शपथ ग्रहण समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल, माननीय मंत्री श्री कैलाश गहलोत और श्री इमरान हुसैन, विपक्ष के नेता श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, दिल्ली उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश, सांसद, विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और दिल्ली सरकार तथा न्यायपालिका के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
*******