ADDRESS OF LT. GOVERNOR DELHI ON THE OCCASION OF 72ND REPUBLIC DAY OF INDIA

मुख्य पृष्ठ/ / ADDRESS OF LT. GOVERNOR DELHI ON THE OCCASION OF 72ND REPUBLIC DAY OF INDIA

    प्रिय भाइयों और बहनों,

       बहत्तरवें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं दिल्ली तथा देश के समस्त नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। बीता साल न केवल हमारे देश बल्कि पूरे विश्व के लिए अभूतपूर्व चुनौतियों भरा रहा है। कोरोना महामारी ने हमारी अर्थव्यवस्था और सामाजिक व्यवस्था पर ही नहीं बल्कि हमारी दिनचर्या पर भी गहरा प्रभाव डाला है। यह गणतंत्र दिवस नई आशाएं और उम्मीदें लेकर आया है। लगभग दस महीनों के दृढ़ प्रयासों से आज हम सभी क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने की तरफ अग्रसर हैं। इस अवसर पर मैं विशेष रूप से सभी Corona Warriors, चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थकर्मियों, वैज्ञानिकों, शिक्षकों, पुलिस तथा सुरक्षा बलों, अर्धसैनिक बलों, स्वच्छता कर्मचारियों और Civil Defence Volunteers द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करता हूँ तथा उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।

       पिछले दिनों दिल्ली में DDMA के नेतृत्व में COVID-19 की रोकथाम के लिए Test-Track-Treat strategy को follow किया गया। वर्तमान में दिल्ली का Recovery Rate 97.96% है जोकि राष्ट्रीय स्तर से बेहतर है। जहाँ एक समय Positivity Rate 15.9% था वह आज घटकर 0.28% हो गया है।

       दिल्ली में सरकारी और निजी अस्पतालों तथा Nursing Homes में covid testing की क्षमता कई गुना बढ़ाई गयी है । इसके परिणाम स्वरूप दिल्ली में Tests Per Million देश में सर्वाधिक है और अब तक एक करोड़ से ज्यादा covid test किये जा चुके हैं। Testing साधारण लोगों की पहुंच में रहे इसके लिए वाजिब मूल्य निर्धारण किया गया।

       Positive Cases की mapping करके आवश्यक जगहों पर containment zones बनाए गए। यह भी सुनिश्चित किया गया कि containment zones में नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं और दवाओं की निरंतर और समय पर डिलीवरी होती रहे। इसके अलावा Home quarantine रोगियों को उनके स्वास्थ्य की स्थिति की दैनिक निगरानी के लिए Pulse Oximeters दिए गए और डॉक्टरों द्वारा फोन पर परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ सभी जिलों में quarantine तथा Isolation Facilities स्थापित की गईं ।

       COVID के मरीजों के ईलाज हेतु दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में Bed capacity और डाक्टरों की संख्या बढ़ाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। साथ ही मोबाइल टीमों को High Risk Groups, Special Surveillance Groups, प्रवासियों और बेघरों की जांच और परीक्षण के लिए सेवा में लगाया गया। 
       COVID के लिए टीकाकरण का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी ने 16.01.2021 को किया । दिल्ली में स्थापित 81 Centres के माध्यम से लोगों को टीका लगाया जा रहा है तथा आने वाले समय में Centres की संख्या और बढ़ाने की योजना है ।

       इस महामारी के दौरान सरकार ने सुनिश्चित किया कि दिल्लीवासियों को प्राप्त होने वाली शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पानी और बिजली जैसी मौलिक नागरिक सुविधाएँ सामान्य रूप से मिलती रहें ।

       सरकारी स्कूलों के छात्रों के लाभ के लिए स्कूलों द्वारा Online कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं और इसके लिए शिक्षकों को Online प्रशिक्षण भी दिया गया है। इसके अलावा छात्रों को Free Text Books तथा Scholarships का लाभ दिया गया।

       उच्च शिक्षा के क्षेत्र में Delhi Skill and Entrepreneurship University की स्थापना की गई है। 08 World Class Skill Centres निर्माण के अंतिम चरण में हैं और निकट भविष्य में चालू हो जायेंगे।

       वर्तमान में, DUSIB अस्थायी स्थानों पर 10 रात्रि केंद्रों के अलावा 193 रैन बसेरों का संचालन और प्रबंधन कर रहा है।
 

       PDS लाभार्थियों को अप्रैल 2020 के दौरान 50 प्रतिशत अतिरिक्त मुफ्त राशन दिया गया। इसके अलावा मई और जून 2020 के दौरान National Food Security Scheme के अन्तर्गत राशन भी दिल्ली सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया।
 

       Lockdown के दौरान मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के तहत 54 लाख राशन कार्ड रहित लोगों को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। साथ ही जरूरतमंद परिवारों को खाद्य और अन्य सामग्री वाली आवश्यक वस्तु किट भी उपलब्ध कराई गई।
 

       शहर में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने हेतु 935 MGD पानी का उत्पादन बनाए रखा गया है। सुरक्षित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नई पाइप लाइनें बिछाई जा रही हैं <strong></strong> तथा पुरानी और जंग लगी लाइनों को बदला जा रहा है ।
 

       सरकार ने शहर के पर्यावरण में सुधार और प्रदूषण की रोकथाम पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। इसके तहत गत वर्ष दिल्ली Electric वाहन नीति को अधिसूचित किया गया। जिसके अन्तर्गत आवश्यक Charging Infrastructure की स्थापना भी किये जाने की योजना है ।
 

       दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 1000 लो-फ्लोर बसों और 1000 Electric बसों को खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह, क्लस्टर बस योजना के अन्तर्गत 160 बसों को शामिल किया गया है और 385 Electric बसों को भविष्य में शामिल किया जाएगा।
 

       DMRTS Phase-III के शेष दो खंडों का और Phase-IV के तीन Priority Corridors का निमार्ण कार्य शुरू कर दिया गया है। मेट्रो के Phase-III के तहत, मयूर विहार Pocket-I से त्रिलोकपुरी तक का stretch शीघ्र पूरा किये जाने की सम्भावना है।
 

       शास्त्री पार्क और सीलमपुर फ्लाईओवर का गत वर्ष लोकार्पण किया गया। प्रगति मैदान के पास Integrated Transit Corridor विकास योजना का निर्माण कार्य जारी है। सराय काले खां से मयूर विहार Phase-III तक बारापुल्ला नाले के ऊपर Elevated road का निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है।
 

       कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली पुलिस ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। दिल्ली पुलिस ने COVID-19 के तमाम प्रोटोकाल, विशेषकर सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसी आवश्यकताओं को सफलतापूर्वक लागू किया है।
 

       इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के अपने मूल कार्य का जिम्मेदारी से निर्वहण किया। पुलिस की आधुनिक जांच तकनीक और बीट स्तर के कार्यों ने अपराध की पहचान एवं रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके आलावा पुलिस द्वारा कई important initiatives लिए गए हैं जिनमें TATPAR APP, e-FIR, Integrated Complaint Monitoring System उल्लेखनीय है।
 

       दिल्ली पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए वर्ष 2020 में लगभग 500 Self Defence Training कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें लगभग 70,000 (सत्तर हज़ार) महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।

  
       गत वर्ष दिल्ली पुलिस ने गुमशुदा बच्चों का पता लगाने पर विशेष ध्यान दिया है । साल 2020 में 4297(चार हज़ार दो सौ संतानवे) बच्चे लापता report किए गए, जिनमें 3257 (तीन हज़ार दो सौ संतावन) बच्चों को पुलिस ढूंढने में कामयाब रही।
 

       बीते वर्ष वरिष्ठ नागरिकों के आवासीय परिसर का एक व्यापक सुरक्षा Audit भी किया गया ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
 

       युवा स्कीम के अंतर्गत अब तक 11,826 ( ग्यारह हज़ार आठ सौ छबीस) बेरोजगार युवाओं को दिल्ली पुलिस के माध्यम से vocational training प्रदान की गई जिससे अब तक 6,372( छह हज़ार तीन सौ बह्त्तर) युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सका है।
 

       दिल्ली देश की राजधानी है अतः इसका समेकित और समुचित विकास आवश्यक है। दिल्ली का मास्टर प्लान MPD-2041 राजधानी के Comprehensive और Inclusive Development की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका निभाएगा । हमारा प्रयास है कि environmental sustainability, regeneration और effective resource utilization पर आधारित ये प्लान समग्र, सरल और सुलभ हो तथा Common Man’s Document के रूप में विकसित हो।
 

       सबको घर उपलब्ध कराने के राष्ट्रीय लक्ष्य के प्रति दिल्ली विकास प्राधिकरण प्रतिबद्ध है। इस आशय से PM-UDAY योजना के तहत दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक दिलवाने के लिए पूरी दिल्ली में कार्य चल रहा है।

  
       PM-AWAS योजना के तहत प्रवासियों तथा गरीबों के लिए किफायती किराये के आवास उपलब्ध कराने के लिए DDA ने Affordable Rental Housing Complexes योजना की पहल की है।
 

       Transit Oriented Development के तहत Karkardooma Hub को विकसित किया जायेगा। इसी प्रकार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का भी TOD योजना के अंतर्गत PPP Mode में पुनर्विकास किया जायेगा। इन योजनाओं से निश्चय ही राजधानी का स्वरूप बदलेगा।
 

       देश की विविध संस्कृति, कला, खानपान और विरासत को समेटे Mini India के थीम पर आधारित ’’भारत वंदना पार्क’’ पर कार्य शुरू हो गया है।
 

       दिल्ली को साफ और प्रदूषण रहित बनाने के लिए दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में Integrated Waste-to-Energy Facilities विकसित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए IOCL के साथ SDMC के ओखला लैंडफिल साइट और North DMC के रानी खेड़ा क्षेत्र में Waste-to-Energy plant लगाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। EDMC और NTPC के सहयोग से घोंडा गुजरान में भी एक Integrated Waste Management Facility को विकसित किया जा रहा है।
 

       विकास के हरसंभव प्रयास करते हुए हम धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की तरफ लौट रहे हैं, परन्तु यह अत्यंत आवश्यक है कि जब तक COVID-19 का पूरी तरह से निराकरण न हो जाए तब तक हम दवाई और कड़ाई का पूर्ण रूप से पालन करें।
 

       मैं एक बार फिर भारत के बहत्तरवें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आप सभी को बधाई देता हूँ और आपकी कुशलता की कामना करता हूँ। मैं प्रत्येक नागरिक से अपील करता हूँ कि फेस मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए COVID-19 मानदंड़ों का सख्ती से पालन करें। सामूहिक प्रयासों से हम निश्चय ही अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सफलता प्राप्त करेंगे।
 


    'जय हिन्द'

Top