ADDRESS OF LT. GOVERNOR DELHI ON THE OCCASION OF 73RD REPUBLIC DAY OF INDIA

मुख्य पृष्ठ/ / ADDRESS OF LT. GOVERNOR DELHI ON THE OCCASION OF 73RD REPUBLIC DAY OF INDIA

 प्रिय भाइयों और बहनों,

  1. 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, मैं दिल्ली तथा देश के समस्त नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। आजादी के 75वें वर्ष में मनाया जा रहा यह गणतंत्र दिवस हम सभी के लिये नई आशा लेकर आया है।
  2. इस अवसर पर सर्वप्रथम मैं विशेष रूप से सभी Corona Warriors के प्रयासों की सराहना करता हूं तथा उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।
  3. दिल्ली में फिर से COVID संक्रमण में वृद्धि हुई है। Delhi Disaster Management Authority, दिल्ली सरकार के सहयोग एवं भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार  दिल्ली में COVID के प्रभावी प्रबंधन के लिए  हर संभव प्रयास कर रही है। दिल्ली में COVID-19 के प्रबंधन के लिए experts की सलाह से Test, Track and Treat strategy का कड़ाई से पालन किया जा रहा है  और कोविड अनुकूल व्यवहार को लागू करने पर  विशेष जोर दिया जा रहा है।
  4. दिल्ली में कोविड की जाँच क्षमता आज प्रति दिन 1 लाख से अधिक है। इस दौरान ICU/Oxygenated bed  दवाओं और human resources की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया गया।  सरकार ने Medical Oxygen Production Promotion Policy 2021 को भी लागु किया है।
  5. कोविड-19 टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है  और इसके परिणामस्वरूप अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु के  सभी लोगों को टीके की पहली खुराक मिल गई है  और  81% लोगों को दूसरी खुराक भी मिल गई है।  15-18 वर्ष के आयु वर्ग में 65 % को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है।  Precautionary dose भी लगाये जा रहे हैं।
  6. “मुख्यमंत्री COVID-19 परिवार आर्थिक सहायता” योजना के तहत  दिल्ली में कोविड के कारण निधन होने पर  वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
  7. इसके अलावा  नागरिकों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुचाने हेतु  सरकार द्वारा  Health Information Management System शुरु किया गया है ।
  8. राष्ट्रीय राजधानी में  शिक्षा के क्षेत्र में Delhi Board of School Education की स्थापना की गई है।  International Baccalaureate बोर्ड के साथ किये गये समझौते के अनुसार  दिल्ली के 30 सरकारी स्कूलों में IB पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा।
  9. छात्रों को विशेष शिक्षा देने के लिए  School of Specialized Excellence स्थापित किए जा रहे हैं। छात्रों में entrepreneurial mindset विकसित करने के लिए  दिल्ली सरकार के स्कूलों में  Business Blaster Programme शुरू किया गया है।
  10. दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थपना की जा रही है।  यह विश्वविद्यालय, शिक्षकों के professional development और शिक्षा में अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य करेगा।
  11. हाल ही में Skill और Employment oriented शिक्षा प्रदान करने के लिए  Delhi Skill and Entrepreneurship University भी स्थापित की गई है।
  12. Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के तहत SC/ST/OBC/EWS category के 9200 से अधिक छात्रों को  competitive exams की तैयारी के लिए coaching की सुविधा दी जा रही है।
  13. बेघरों को आश्रय देने के लिए  Delhi Urban Shelter Improvement Board 205 रैन बसेरों को चला रहा है।
  14. दिल्ली सरकार की भूमि पर स्थित झुग्गियों के पुनर्वास के लिए लोक निर्माण विभाग विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है।  इसके अलावा In-situ slum rehabilitation के तहत,  DUSIB देव नगर में 784 EWS घरों का निर्माण कर रहा है।
  15. खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए  नियमित PDS लाभार्थियों के अतिरिक्त   गैर-PDS लाभार्थियों के लिए  खाद्यान्न का मुफ्त वितरण किया जा रहा है ।
  16. जुलाई 2021 से PDS लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण e-POS device के माध्यम से किया जा रहा है। दिल्ली में July 2021 से One Nation One Ration Card Scheme लागु कर दी गई है। यह Scheme nation-wide ration portability की सुविधा प्रदान करती है ।
  17. दिल्ली सरकार ने दिल्ली में विभिन्न श्रेणियों  के श्रमिकों के लिए मजदूरी की न्यूनतम दरों को बढ़ाया है।
  18. दिल्लीवासियों को पर्याप्त पानी उपलब्ध करने हेतु Delhi Jal Board प्रति दिन लगभग  945 Million gallon पानी की आपूर्ति कर रहा है।  वर्तमान में 1577 Unauthorized Colonies में भी पाइप से जलापूर्ति की जा रही है।  इसके अलावा, उन इलाकों में जहाँ pipe network नही है,  वहां 1200 से अधिक टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है।
  19. यमुना नदी की सफाई के लिये Interceptor Sewer Project पूरा होने वाला है  और Yamuna Action Plan-III के तहत Coronation Pillar, Kondli तथा Rithala में  Sewerage Treatment Plants का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
  20. Clean Energy Resources के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए, दिल्ली सरकार Renewable Energy (RE) के उपयोग को बढ़ाने पर विशेष जोर दे रही है। सार्वजनिक परिवहन में electronic buses और Low floor buses को सम्म्लित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
  21. मयूर विहार पॉकेट-1 और त्रिलोकपुरी-संजय झील मेट्रो स्टेशनों के बीच Pink Line आरंभ कर दी गई है। नजफगढ़ और ढांसा bus stand के बीच Grey line का विस्तार भी पूरा हो गया है।
  22. परिवहन विभाग ने  अपनी 47 सार्वजनिक सेवाओं को  online उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।
  23. Chandni Chowk Redevelopment Project पूरा हो गया है।  शहर के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए विभिन्न परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
  24. वायु प्रदूषण से निपटने के लिये सरकार Comprehensive Action Plan, Graded Response Action Plan और  Winter Action Plan 2021-22 का कार्यान्वित कर रही है।
  25. Construction अथवा Demolition के projects में Anti smog गन के उपयोग के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।  इसके अलावा पराली जलाने कि समस्या से निपटने के लिए दिल्ली में 4100 एकड़ क्षेत्र में  Pusa Bio decomposer का प्रयोग किया गया ।
  26. वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों की पहचान के लिए  सरकार ने IIT, Kanpur के साथ समझौता किया है।
  27. दिल्ली के नगर निगमों ने स्वच्छता  और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके COVID महामारी से लड़ने के लिए  हर संभव प्रयास किए हैं।
  28. 100% Solid Waste के वैज्ञानिक निपटान के लिए, SDMC ने हस्तसाल में Compressed Biogas Plant स्थापित करने के लिए IGL के साथ और North DMC ने रानीखेड़ा और घोघा में Waste to Energy Plants स्थापित करने के लिए  IOCL और IGL के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए।  E-waste की recycling और recovery के लिए दिल्ली में  एक Electronic Waste Processing Park स्थापित करने का भी  प्रस्ताव है।
  29. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने पंजाबी बाग में  "भारत दर्शन पार्क" विकसित किया है, जिसमें Scrap और waste material से बने विभिन्न heritage sites के प्रारूप प्रदर्शित किये गये हैं ।  यह पार्क  recycling और re-use of waste का उत्तम उदाहरण है। 
  30. दिल्ली के सर्वांगीण विकास के लिए Draft Master Plan 2041 DDA द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। जनता से मिले सुझावों को ध्यान में रखते हुए plan document को शीघ्र ही अंतिम रूप दे दिया जायेगा।  MPD 2041 का मूल उद्देश्य Environmental Sustainability और Resource Utilization सुनिश्चित करते हुए दिल्ली का विकास करना है। यह Plan, Common Man’s Document के रूप में विकसित किया गया है।
  31. PM-UDAY के तहत दिल्ली के unauthorized colonies में रहने वाले 40 लाख से अधिक लोगों को  मालिकाना हक़ दिलवाने के लिए DDA हरसंभव प्रयास कर रहा है।
  32. इसी प्रकार PM AWAS YOJANA के तहत DDA द्वारा 376 झुग्गी क्लस्टरों का पुनर्वास किया जा रहा है। इस आशय से कालकाजी एक्सटेंशन, जेलरवाला बाग आदि में  7500 EWS घरों का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।
  33. पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए, DDA दिल्ली में 200 किमी लंबे Cycle Walk का विकास कर रही है।  Transit Oriented Development के तहत, कड़कड़डूमा में East Delhi Hub, DDA द्वारा विकसित किया जा रहा है।
  34. DDA द्वारा "मिनी इंडिया" की थीम पर आधारित Bharat Vandana Park को  “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के दौरान पूरा किये जाने की योजना है।
  35. DDA की Delhi Biodiversity Society राजधानी के 7 Biodiversity पार्कों को  संरक्षित करने के लिये प्रतिबद्ध है। 3000 एकड़ में फैले ये Park, urban forestry के मॉडल हैं ।
  36. दिल्ली में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिये पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये। इनमें Police Station स्तर पर कानून-व्यवस्था को  Investigation से अलग करना, प्रत्येक जिले में dedicated cyber Police Station और cyber lab का निर्माण,  45 जन सुविधा बूथों का निर्माण,  पीसीआर व्यवस्था का जिला पुलिस में विलय और Delhi Police Housing Corporation को पुनर्जीवित करना शामिल है।
  37. इस साल दिल्ली पुलिस ने Crime and Criminal Tracking Network & Systems के implementation में प्रथम स्थान अर्जित किया है।  हाल ही में,  सदर बाजार पुलिस स्टेशन को  गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश में सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन चुना गया।
  38. अपराध की रोकथाम  और investigation में technology के उपयोग को बढावा दिया जा रहा है। इस संदर्भ में E-Beat book, e-चिट्ठा मुन्शी App, Centralized Monitoring System, Intelligent Traffic Management System सहित  अनेक पहल किये गये हैं।
  39. "Safe City Project" के अंतर्गत  दिल्ली पुलिस पुरे शहर में  10,000 CCTV कैमरे स्थापित कर रही है।  Sashakti कार्यक्रम के तहत  13 लाख से अधिक महिलाओं  तथा बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।  पिछले वर्ष के दौरान  दिल्ली पुलिस ने 4200 से अधिक गुमशुदा बच्चों को  सफलतापूर्वक दूंढ़ निकाला ।
  40. Preventive policing पर जोर देते हुए,  दिल्ली पुलिस की YUVA scheme के तहत,  लगभग 13 हज़ार युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया गया,  जिसमें से साढ़े सात हज़ार से अधिक को रोजगार भी प्राप्त हुए।
  41. इसी के साथ  राजधानी में कोविड अनुकूल व्यव्हार को लागू करने की दिशा में  Delhi Police प्रमुख भूमिका निभा रही है।
  42. 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर,  आईये हम सभी स्वयं को संविधान के मौलिक सिद्धांतो के प्रति समर्पित करें ।
  43. इस अवसर पर एक बार फिर मैं सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूँ  और सभी की सुरक्षा और कुशलता की कामना करता हूं।

जय हिन्द

Top