उपराज्यपाल ने विशेष संयुक्त स्वच्छता अभियान की शुरूआत की – दिल्ली की सफाई के लिए मिलकर मिशन मोड में काम करेंगे सभी निकाय और विभाग ।

मुख्य पृष्ठ/ मीडिया में/ प्रेस विज्ञप्ति/ उपराज्यपाल ने विशेष संयुक्त स्वच्छता अभियान की शुरूआत की – दिल्ली की सफाई के लिए मिलकर मिशन मोड में काम करेंगे सभी निकाय और विभाग ।
14-06-2022
  • उपराज्यपाल ने विशेष संयुक्त स्वच्छता अभियान की शुरूआत की – दिल्ली की सफाई के लिए मिलकर मिशन मोड में काम करेंगे सभी निकाय और विभाग ।
  • सफाई कर्मचारियों को विभागीय हायरार्की का सबसे महत्वपूर्ण स्तंम्भ समझता हूँ मैं, उनकी चिंताओं और शिकायतों से अवगत हूँ, निवारण शीघ्र-अतिशीघ्र ही किया जाएगा : श्री वी.के. सक्सेना

दिल्ली शहर में सफाई एवं स्वच्छता की जरूरत को दोहराते हुए और इस दिशा में एक निर्णायक कदम के रूप में उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना ने आज एक विशेष संयुक्त स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। श्री सक्सेना दिल्ली में पदभार संभालने के बाद से ही स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर विशेष जोर देते रहें हैं। उपराज्यपाल श्री वी.के. सक्सेना ने इस समारोह की शुरूआत उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर से की। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद श्री मनोज तिवारी, मुख्य सचिव और नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। माननीय मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री जो कि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, कुछ कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए। यह कार्यक्रम दिल्ली नगर निगम के सभी जोनों में आम लोगों, स्थानीय विधायकों और क्षेत्र के सांसदों की सक्रिय भागीदारी से  आज शुरू हुआ और आगे चलाया जाएगा।

एक पखवाड़े तक चलने वाला यह स्वच्छता अभियान अपने आप में एक पहला प्रयास होगा जिसमें सभी संबंधित एजेंसियां – स्थानीय निकाय एवं विभाग पहली बार मिलकर मिशन मोड में काम करेंगे। इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर की सड़कों, सेंट्रल वर्ज, फुटपाथ, गली, पार्क और आस-पड़ोस में अरसे से जमा हुए कचरे, सीएंडडी अपशिष्ट, और प्लास्टिक को पूर्ण रूप से हटाना है।

उपराज्यपाल ने सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ’’यद्यपि सफाई कर्मचारियों को विभागीय हायरार्की  में   सबसे निचले पायदान पर रखा गया है, लेकिन वह उन्हें सबसे महत्वपूर्ण स्तम्भ समझते हैं । ये सफाई कर्मचारी ही हैं जो किसी भी शहर को स्वच्छ, साफ, स्वस्थ, रहने योग्य एवं उच्चस्तरीय स्थान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं-और उनका यही कार्य उन्हें श्रेष्ठ बनाता है।’’ सफाई कर्मचारियों से शहर की साफ-सफाई में सक्रिय भूमिका निभाते रहने की अपील करते हुए श्री सक्सेना ने कहा कि वे उनकी चिंताओं और शिकायतों से अवगत है और वादा किया कि शीघ्र-अतिशीघ्र उनका समाधान किया जायेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह Local Guardian (LG) अभिभावक  के रूप में सफाई कर्मचारियों को सशक्त  करने तथा कार्य करने योग्य वातावरण उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। श्री सक्सेना ने इस महत्वपूर्ण कार्य में उनसे  आगे बढ़कर आने का आह्वान करते हुए कहा कि, “स्वच्छता उस चंदन के समान है, जिसे दूसरों के मस्तक पर लगाने से अपनी उॅंगलियाँ स्वयं महक उठती है।“

इस अवसर पर उपराज्यपाल ने इस अभियान में लोगों की भागीदारी पर जोर दिया और कहा कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य शहर की सफाई के लिए विशेष प्रयास करना है और साथ ही साथ हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह एक निरंतर चलने वाला अभियान बने। श्री सक्सेना ने महात्मा गांधी और कस्तूरबा  के जीवन और शब्दों को याद करते हुए कहा कि साफ-सफाई और स्वच्छता की दिशा में एक व्यक्ति के व्यक्तिगत प्रयास ही आसपास, शहर और देश की स्वच्छता का आधार होता है। उपराज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि दिल्ली के निवासी नगर निकायों के साथ पूर्ण सहयोग से एक स्वच्छ शहर के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने के लिए आगे आएंगे और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण  ’’स्वच्छ भारत’’ अभियान  में योगदान देंगे।

श्री सक्सेना ने खेद व्यक्त किया कि भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, जो अपनी गंदगी, प्रदूषण, सीवर लाइन ओवरफ्लो और एक मृतप्राय यमुना के लिए जानी जाती है, और कहा कि हमें जल्द ही दिल्ली को अंतर्राष्ट्रीय राजधानियों के बीच अपने गौरव स्थान को पुनः प्राप्त कराना चाहिए। उपराज्यपाल ने दोहराया कि इसके लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा और शहर को अपना समझकर इसके विकास में मदद करनी होगी, ताकि सभी इस शहर के बाशिंदे होने पर गर्व कर सकें। 

******

Top