उपराज्यपाल ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव में चन्दन वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की।

मुख्य पृष्ठ/ मीडिया में/ प्रेस विज्ञप्ति/ उपराज्यपाल ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव में चन्दन वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की।
02-09-2022
  • उपराज्यपाल ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव में चन्दन वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की।
  • 1000 चंदन के पेड़ों के पोषण और रख-रखाव के लिए कन्नोज के विशेषज्ञ, दिल्ली के 500 किसानों को प्रशिक्षण देंगे
  • चंदन के ये पेड़ पूर्ण विकसित होने पर किसानों के लिए 150 करोड़ रूपए का वित्तीय आलबंन सिद्ध होंगे, साथ ही यह शहर में सुगंधित हरियाली बढाएंगे।

उपराज्यपाल श्री वी.के. सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी के कुतुबगढ़ गांव में चन्दन वृक्षारोपण अभियान की शरूआत की, जहां गांव के 500 किसानों द्वारा 1000 पौधे लगाए गए। दिल्ली में इस तरह का यह पहला अभियान है। ज्ञातव्य हो कि 03 जुलाई, 2022 को श्री सक्सेना ने अधिकारियों को दिल्ली में 10,000 चंदन के पेड़ लगाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अगले 10-12 वर्षों में 1000 चंदन के पेड़ पूर्ण विकसित होने पर किसानों के लिए 150 करोड़ रूपए का वित्तीय आलंबन सिद्ध होंगे और शहर में सुगंधित हरियाली बढ़ाएंगे। इस अवसर पर उपराज्यपाल के साथ क्षेत्रिय सांसद श्री हंस राज हंस, मुख्य सचिव, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

इस अवसर पर उपस्थित एक हजार से अधिक किसानों को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कुतुबगढ़ गांव के साथ अपने पुराने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जब वह केवीआईसी के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने मधुमक्खी पालन की शुरूआत में हिस्सा लिया था एवं गांव के तालाब का सफल जीर्णोद्धार करवाया था। श्री सक्सेना ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज के विशेषज्ञों द्वारा उन किसानों को पेड़ों की देखभाल तथा रख-रखाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिन्होंने अपने प्लाटों पर चन्दन के पेड़ लगाए हैं।

इस अवसर पर उपराज्यपाल ने वहां मौजूद दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जीर्णोद्धार किए गए तालाबों के रख-रखाव को सुनिश्चित करें। इस संबंध में उन्होंने कहा कि एक तालाब की खुदाई कर उसकी गहराई बढ़ाई जाए तथा तालाब के चारों ओर रेलिंग लगाई जाए ताकि इस पर कोई अतिक्रमण न हो, और न ही कोई इसमें कचरा  फेंके। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी के विजन ’जल जीवन मिशन’ के तहत श्री वी.के. सक्सेना ने उपराज्यपाल का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद से ही दिल्ली को जलापूर्ति के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने हेतु मिशन मोड पर कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने राजधानी के विभिन्न जल निकायों को चिन्ह्ति करने के साथ-साथ उनके रख रखाव और कायाकल्प पर विशेष जोर दिया है।

*****

Top