राज निवास प्रेस विज्ञप्ति

मुख्य पृष्ठ/ मीडिया में/ प्रेस विज्ञप्ति/ राज निवास प्रेस विज्ञप्ति
19-06-2022

दिल्ली नगर निगम और उसके अधीन संस्थाओं को मिशन-मोड में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अपने उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए उपराज्यपाल श्री वी.के. सक्सेना ने कल दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के शीर्ष अधिकारियों के साथ एच-ब्लॉक, अशोक विहार में नगर निगम प्रतिभा विद्यालय का दौरा किया।

इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री सक्सेना ने वादा किया कि वह एमसीडी द्वारा संचालित स्कूलों को सर्वोत्तम शैक्षिक, तकनीकी और भौतिक इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराएंगे ताकि इन स्कूलों को उच्चत्तम मानकों पर ले जाया जा सके। इसके लिए एक पायलट के तहत  25 स्कूलों की पहचान की जा चुकी है और उनमें जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। उन्हें यह भी बताया गया कि दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित अन्य सभी स्कूलों में भी इसे लागू  किया जाएगा। उपराज्यपाल ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वह उन्हें कार्य करने योग्य वातावरण उप्लब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने शिक्षकों से यह भी आवाह्न किया कि वे सक्रिय रहकर अपना सर्वोत्तम प्रयास दें ताकि छात्रों/छात्राओं का उत्तम मानसिक, शैक्षणिक व शारीरक विकास तथा संवर्धन हो सके।

श्री सक्सेना ने परिसर का निरिक्षण करते हुए रख-रखाव की सराहना की एवं निर्देश दिए कि न केवल आज बल्कि प्रतिदिन साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, क्लास रूम में टूटे हुए फर्नीचर को बदला जाए और पुस्तकालय में नवीनतम संसाधनों की उपलब्धता रहे।

Top